भागलपुर, नवम्बर 26 -- मुख्य चौक बाजार में मंगलवार को दिन भर रह-रहकर लंबा जाम लगता रहा, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लग्न के मौसम में शहर में प्रवेश करने वाले बड़े-छोटे वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाने से चौराहे पर स्थिति अनियंत्रित होती रही। रह-रहकर लगने वाले जाम से आवागमन प्रभावित होता रहा। बड़े वाहनों का अपर रोड, स्टेशन रोड की तरफ प्रवेश करने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही। मुख्य सड़क के दोनों ओर लगी सब्जी और फल विक्रेताओं की दुकानों ने सड़क को संकीर्ण कर दिया है, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई। स्कूली बच्चे एवं एम्बुलेंस भी जाम में फंसते रहे। बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने और घर लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। वहीं कई मालवाहक वाहनों ने दुकानों के सामने अपनी गाड़ियां खड़ी कर सामान उतारने-चढ़ा...