आगरा, सितम्बर 17 -- जिला अस्पताल में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान व राष्ट्रीय पोषण अभियान का शुभारंभ डीएम प्रणय सिंह व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुआ। बुधवार को जिला अस्पताल में डीएम प्रणय सिंह व सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। भाजपा के जिला कार्यालय में लोगों ने 34 यूनिट रक्तदान किया है। शाम तक रक्तदान का लोग करते रहे। पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया। बुधवार की दोपहर शुभारंभ भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पूनम बजाज ने फीता काटकर किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, कासगंज के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, नगर पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी, राजवीर भल्ला, सीएमएस डा. संजीव सक्सेना, एसएमओ डा. मनोज शुक्ला, डा. बीला रानी व अन...