रामपुर, मई 22 -- जिले में दिनभर भीषण गर्मी तो रात में आई तेज आंधी के साथ बारिश से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। एहतियात के तौर पर शहर व देहात क्षेत्र के बिजली घरों की सप्लाई को बंद कर दिया गया। बुधवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया। तेज धूप से बचने के लिए लोग छांव तलाशते रहे। जबकि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग छाता और गमछा के के जरिए धूप से बचाव कर रहे थे। फिर भी लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा था। रात करीब आठ बजे के बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। कुछ में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। आंधी और बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक की बिजली गुल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...