हल्द्वानी, फरवरी 18 -- तेरह बिघा, केडी चौराहा और गौलापार बिजलीघर से बंद थी सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटौती होने से परेशान रहे लोग हल्द्वानी, संवाददाता। हर दिन हो रही बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है। मंगलवार को उर्जा निगम ने तीन बिजलीघर से जुडे क्षेत्रों में दिनभर बिजली काटे रखी। प्रभावित क्षेत्रों में ट्यूबवेल न चलने से तमाम दिक्कतें आईं। शाम के समय सप्लाई शुरू होने पर लोगों को राहत मिली। उर्जा निगम पिछले दो दिनों से मेंटिनेंस के लिए बिजली कटौती कर रहा है। मंगलवार सुबह दस बजे विभाग ने तेरह बिघा, केडी चौराहा और गौलापार बिजलीघर से सप्लाई बंद कर दी। जिससे धान मिल, उत्तर उजाला, नई बस्ती, बरेली रोड, कालीचौड़, नलकूप, दानीबंगर फीडर से जुडे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम लगभग चार बजे...