चतरा, जून 23 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा में रविवार को दिनभर बादल साफ रहा, कभी धुप कभी छांव रहा। लेकिन शाम होते ही बारिश शुरू हो गयी और जमकर बारिश हुई। पिछले चार दिनों से बारिश होने के बाद रविवार को आसमान साफ था, लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन शाम में एक बार फिर बारिश होने से लोग परेशान हो गये। बारिश से जहां आम लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता और बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूब रही हैं, जिससे भारी नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण धान और सब्जी की फसलें सड़ने लगी हैं। यदि बारिश ऐसे ही जारी रही, तो आगामी समय में कृषि संकट और गहरा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...