बांदा, मई 12 -- बांदा। सूर्य की तल्खी से दिनभर गर्म हवाएं चलीं। वहीं, नमी का प्रतिशत बढ़ने से चिपचिप गर्मी का भी सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह साढ़े छह बजे से ही सूर्य के तेवर तल्ख थे। तेज धूप के कारण समय बढ़ने के साथ तपन बढ़ती गई। इससे बाहर निकले लोगों को चेहरा ढककर चलना पड़ा। वहीं, वातावरण में नमी का प्रतिशत 41 से अधिक होने के कारण सूर्य ढलते ही चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में मौसम विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। दिनभर हवा की औसत रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। वातावरण में नमी का प्रतिशत 41 से अधिक रहा। इस वजह से उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...