प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी पर अखंड सौभाग्य और सुहाग के लिए सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। दिनभर कठिन व्रत रखकर सुहागिनों ने शाम को मेहंदी रचे हाथों में लाल चूड़ी, मांग में सिंदूर व आभूषण सहित सोलह शृंगार कर भगवान शिव, मां गौरी व गणेशजी को पुष्प, अक्षत व धूप दीप आदि पूजन सामग्री अर्पित कर व्रत कथा सुनी। फिर चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति को चलनी से निहारा। सबसे खास आयोजन मीरापुर के गुरु नानक पार्क में हुआ जहां महिलाओं ने सामूहिक पूजा की। चतुर्थी पर सूर्योदय के बाद स्नान करके सुहाग की आयु, आरोग्य व सौभाग्य का संकल्प लेकर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। शाम को सूर्यास्त होने के बाद घरों की छतों पर मिट्टी की वेदी बनाकर उसमें भगवान शिव-पार्वती को स्थापित किया गया। जिसमें मिट्टी का क...