बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में बारिश पिछले कई दिनों से हो रही है लेकिन सुबह से दोपहर तक भीषण गर्मी सता रही है और फिर दोपहर बाद होने वाली झमाझम बारिश गर्मी से राहत दिला रही है। बीते दिन रविवार को भी दोपहर बाद बारिश शुरू हुई और रात तक चली है वहीं सोमवार और अब मंगलवार को भी दोपहर बाद झमाझम बहारिश हुई है। एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिससे शहर से गांव तक और घरों से खेतों तक पानी-पानी हो गया। बारिश के बाद मौसम भी सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली है। मगर जलभराव शहर के लोगों के लिए मुसीबत रही है। मंगलवार को सुबह साफ मौसम के बीच हुई और तेज धूप भी निकली। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा है। दोपहर तक भीषण गर्मी ने जनमामस को बेहाल किया और हर कोई पसीना-पसीना होता रहा। वहीं दोपहर में तीन बजे के बाद अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया।...