मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस बार के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मतदान के बाद लोग चुनाव परिणाम जानने को भी बेसब्र दिखे। शुक्रवार को दिनभर लोग टीवी और मोबाइल पर नजर गड़ाए रहे। हर राउंड का परिणाम जानने के लिए मतदाता उत्सुक हो रहे थे। सुबह से ही लोग जगह-जगह चुनाव परिणाम के रुझान जानने और चर्चा में व्यस्त दिखे। चाय की दुकानों पर कुछ ज्यादा ही भीड़ दिखी। चाय की चुस्की लेते हुए मोबाइल फोन पर चुनाव परिणाम की जानकारी लोग ले रहे थे। अपनी पसंद की पार्टियों और उम्मीदवारों का हाल जानने के लिए टीवी स्क्रीन से चिपके नजर आए। ऑनलाइन स्रोतों से भी लोग लाइव अपडेट ले रहे थे। ज्यादा बेचैनी नौजवानों में देखने को मिली। हो भी क्यों नहीं, युवाओं ने इस बार बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया था। बैरिया में विशाल कृष्णानी, रम...