बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की वजह से पूरा शहर जाम के झाम से जूझता रहा। जाम के कारण शहर में लोग छह घंटे तक परेशान रहे। पुलिस ने रुट डायवर्जन की कोई व्यवस्था नहीं की। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। श्रद्धालुओं के डीजे लगे वाहन जिधर से गुजरे,उधर जाम लग गया। जाम के कारण हाइवे समेत शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मंगलवार को शहर के कई मोहल्लों से गणेश विसर्जन यात्राओं में श्रद्धालु अलग-अलग जत्थों के रुप में कछला गंगाघाट को निकले। जत्थों में डीजे लदे वाहन भी शामिल थे। डीजे लदे वाहनों के पीछे नांचते-गाते श्रद्धालु चल रहे थे। जिसकी वजह से शहर के कालीसड़क,लालपुल,गोपीचौक,नेहरु चौक,खैराती चौक,बड़ा बाजार आदि इलाकों में जाम लगा रहा। जाम के कारण छह घंटे तक लोग रास्ते में फंसे रहे। कई स्थानों पर कोतव...