जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। दिनभर कोहरा छाए रहने से गुरुवार को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। ठण्ड और गलन के चलते आम जनमानस ठिठुरता रहा। सुबह से दोर शाम तक कहीं भी अलाव नहीं बुझे। अधिकतम तापमान बुधवार की अपेक्षा एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 19 पर चला गया जबकि न्यूनतम अपनी जगह 9 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। भीषण ठंड और गलन से लोग ठिठुरने को मजबूर रहे। बुधवार शाम से ही बादल छंटे और कोहरा शुरू हो गया था। ज्यों ज्यों रात बढ़ती गई कोहरा गम्भीर होता गया। हालत यह कि गुरुवार को सुबह 10 बजे के बाद तक सड़क मार्ग पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर रहे। गांव से लेकर शहर और सड़क के किनारे दुकानों के सामने लोग अलाव जलाकर बैठे नजर आए। पछुआ हवा के कारण शीत गलन में वृद्धि हुई। मौसम के जाकर बताते हैं कि शुक्रवार को भी कोहरे की तीव्रता जारी रहेगी ...