शामली, जुलाई 10 -- मौसम भी लगातार रंग बदल रहा है। बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। कई बार काले बादल घूमड़कर आए। शाम के समय बूंदाबांदी शुरू हो गई। बुधवार की सुबह से ही आसमान में घटा छायी रही। सुबह के समय एक बाद ऐसे काले बादल छाए कि लोग तेज बारिश का अनुमान लगाने लगे लेकिन कुछ देर बाद ही बादल छट गए। इसके बाद भी आसमान में हल्के बादल छाये रहे। दोपहर के समय कुछ समय के लिए हल्की धूप भी निकली लेकिन कुछ देर बाद ही बादलों से फिर से सूरज को अपनी ओट में ले लिया। शाम के पांच बजे आसमान में फिर से काले बादल छा गए। मौसम सुहावना हो गया। देर शाम साढ़े सात बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश को लेकर धान किसान भी इंतजार कर रहे है। धान की रौपाई शुरू हो गई है। बारिश हो गई तो धान किसानों के लिए सबसे अच्छा होगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम ता...