अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के इस दौर में मौसम ने रविवार को भी अपनी रंगत बदली रखी। सुबह से ही आसमान में बादलों की चहलकदमी शुरू हो गई थी। कहीं घने, कहीं हल्के बादलों ने सूरज से लुका-छिपी का खेल खेला। एक पल लगता कि जोरदार बारिश बस शुरू होने वाली है तो अगले ही पल तेज धूप चेहरे पर चुभने लगती। दिनभर मौसम में यही उठापटक बनी रही। दोपहर के आसपास हल्की सी बूंदाबांदी ने लोगों को उम्मीद दी कि अब झमाझम बारिश होगी, लेकिन जल्द ही वह फुहारें थम गईं और उमस फिर से बढ़ गई। गर्मी और नमी का मिश्रण लोगों को बेचैन करता रहा। सड़कों पर चलने वालों ने छतरी तो साथ रखी, लेकिन धूप से बचने के लिए उसका इस्तेमाल करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर शाम के समय बादल घिर सकते है...