सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- डुमरियागंज। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को डुमरियागंज कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया, वही भंडारा कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। बैदौला स्थित विद्युत उपकेंद्र के अलावा जगह-जगह दुकानों और संस्थानों पर मशीनों की पूजा अर्चना करने के साथ प्रसाद वितरण किया गया। बढ़नीचाफा में चेयरमैन धर्मराज सहित अन्य लोग शामिल हुए। बिजली दफ्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित राकेश शास्त्री शामिल हुए। कस्बे में आयोजित भंडारा में रूपेंद्र मोदनवाल, मगन पांडेय, राहुल, अभिजीत अग्रहरि, राहुल जायसवाल, रामचंद्र मोदनवाल, कन्हैया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...