मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस की रोकथाम व जीरो डेथ की रणनीति बनाने को लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार को एईएस एक्सपर्ट कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने की। इसमें विशेषज्ञ के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर साहनी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार शामिल हुए। संचालन स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम रेहान अशरफ ने किया। इस दौरान सभी पीएचसी प्रभारियों को एईएस के इलाज के बारे में ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान डॉ. साहनी ने बताया कि जानकारी से ही एईएस से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक लोगों को एईएस के बारे में जागरूक करना होगा। कहा कि अगर बच्चा दिनभर खेले और शाम होते ही सुस्त हो जाए तो यह एईएस का लक्षण है। इस लक्षण को देखकर तुरं...