भागलपुर, अगस्त 2 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहढ़ा गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई है। इसको लेकर महिला के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक महिला शंकर मंडल की पत्नी पूनम देवी (50) है। जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पूर्व मृतका के दोनों पुत्र जमीन विवाद को लेकर आपस में भीड़ गए थे। जिसमें छोटे पुत्र सुमित मंडल उर्फ छोटू ने बड़े भाई सुजीत मंडल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सुमित मंडल जेल में है। घटना को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अचानक उसकी मां की भी मौत कैसे हो गई। गुरुवार को दिनभर खेत में काम करने के बाद घर वापस आयी और उसकी मौत कैसे हो गई। इधर, परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लोदी...