उन्नाव, अक्टूबर 31 -- उन्नाव। इस समय गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिनभर उमड़ते बादलों के बीच शाम होते होते तेज हवा चलने लगी। इस बीच तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बार ला नीना का असर सर्दी के मौसम पर दिख सकता है। इसके चलते पिछले साल की तुलना में इस बार ठंड अधिक पड़ने की संभावना है। दशहरे के बाद से मौसम में तेजी से बदलाव आया। सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जहां तेज धूप थी, वहीं अक्तूबर की शुरुआत से ही धूप का असर कम हो गया था। बादलों की आवाजाही और हवा में नमी बढ़ने लगी थी। पिछले दो दिनों से इसी तरह का मौसम बना हुआ है। बूंदाबांदी के बाद गिरा तापमान सर्दी को बढा गया। शुक्रवार की अलसुबह से तेज हवा चलने लगी। जिससे मौसम में नमी नजर आई। 11 बजे दोपहर कुछ देर के लिए धूप आई पर वह भी असरदार नही रही। हालांकि ...