कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में बादलों की घनी परत छाई हुई है और पुरवा हवा की तेज रफ्तार के बीच बारिश का दौर कभी भी शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार की रात तक जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 29 मिमी बारिश होने की प्रबल संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को दिनभर 90 फीसदी बादल छाए रहे और वातावरण में लगातार नमी बनी रही। अगले 24 घंटे में रात के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। यह बदलाव किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर उन किसानों के लिए जिन्होंने धान की रोपनी हाल ही में पूरी की है। तापमान और हवा की स्थिति कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापम...