बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। जून महीने जैसी भीषण गर्मी जुलाई महीने में पसीना निकाल रही है। भीषण गर्मी के बीच लोग बिन बारिश परेशान थे। इसी बीच देरशाम को मौसम का मिजाज बदला और फिर झमाझम बारिश हुई है। जनपद में झमाझम बारिश से राहत तो मिली है लेकिन जलभराव की समस्या हो गई। जलभराव के चलते हरकोई परेशान रहा है हालांकि बारिश के बाद सुहाबना मौसम हो गया। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत हा एहसास हुआ है। कई दिनों के बाद जिले में झमाझम बारिश हुई है। शुक्रवार को सुबह साफ मौसम के बीच हुई और तेज धूप भी निकली। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा है। दोपहर तक भीषण गर्मी ने जनमामस को बेहाल किया और हर कोई पसीना-पसीना होता रहा। वहीं दोपहर बाद अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादलों ने डेरा डाला और शाम तक काली घटाएं छा गईं, इसी बीच देरशाम सात ...