रुडकी, जुलाई 5 -- शनिवार को मौसम बेहद सुहावना रहा। दिनभर आसमान पर काले बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं भी चली। हालांकि बारिश नहीं हो हुई, लेकिन लोगों को गर्मी से काफी राहत रही। इससे अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। शुक्रवार शाम को आसमान पर काले बादल छा गए थे। शनिवार को भी काले बादलों ने आसमान पर डेरा जमाए रखा। इससे मौसम काफी सुहावना रहा। बीच-बीच में बेहद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लोगों को लगा की शायद बारिश तेज होगी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी कुछ रही देर बाद रुक गई। पूरा दिन बारिश जैसा मौसम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...