जमुई, जून 23 -- अलीगंज, निज संवाददाता। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिननगर गांव में शनिवार को रात के लगभग 12 बजे एक शादी समारोह में बारात जाने के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में डीजे ऑपरेटर गोलू महतो पिता-धर्मेंद्र महतो घ्रर धनामा को दिननगर गांव के ही मन्नू खान - पिता मुश्ताक खान व मोनू खान ,पिता-सिराज खान ने गोली मारकर जख्मी कर दिया, जिसे रात में ही इलाज हेतु बिहार शरीफ ले जाया गया जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि दिननगर गांव के मंगलू खान के पुत्र की शादी गांव के ही महबूब खान की पुत्री से होनी थी,उसी को लेकर मंगलू खान के घर से बारात निकली, तथा डीजे पर डांस,नाच हो रहा था,इसी दौरान ऊक्त दोनो मन्नू खान और मोनू खान शराब के नशे में डीजे ऑपरेटर गोलू महतो को दूसरा गाना बजाने को कहा,गाने ...