लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित बिजली ऑफिस के पास रविवार को एक साइकिल चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पहचान गढ़ी बिशनपुर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर थाना को सुचना देकर पुलिस को बुलाते हुए चोर को सौप दिया। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार, नगर थाना के पीछे स्थित गोरेलाल सिंह के मकान से साइकिल चुराकर भाग रहा था, तभी किसी स्थानीय युवक की नजर उस पर पड़ गई। संदेह होने पर युवक ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका दिन के समय सुनसान रहता है, जबकि नीचे का दरवाजा खुला देख उसने गली के अंदर से साईकिल निकाल कर भागने लगा।...