चतरा, मई 5 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र स्थित मंधनिया पंचायत के बघमरी गांव में चोरी की एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। अमेरिका गंझु के घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर न सिर्फ नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ किया, बल्कि घर में बना हुआ भोजन भी खा लिये। यही नहीं, बचे हुए दाल-सब्जी को घर में फैला दिया और फिर फरार हो गए। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित की पत्नी फूलकुमारी देवी अपने पड़ोसी गांव में एक विवाह समारोह में गई हुई थीं। घर में किसी के नहीं होने का चोरों ने पूरा फायदा उठाया। ग्रामीणों के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने की चोरी हुई है। वहीं अमेरिका गंझु ने बताया कि चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी के साथ-साथ दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं भी चुरा ली हैं। घट...