बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के खुशहालगंज ग्राम पंचायत के विशुनदापुर गांव में एक घर के सहन का दरवाजा तोड़कर दिनदहाड़े घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा कीमती सामान उठा ले गये देर शाम को जब घर पहुंचे तो तब जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार विशुनदासपुर गांव निवासी रामानंद यादव घर में ताला लगाकर कहीं चले गए थे, जब घर पहुंचे तो देखा की बरामदे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा तो छोटे लड़के राजकुमार के कमरे में लगा ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा तीन बक्से का भी ताला टूटा और सारा सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना पर देर रात डायल 112 पहुंच कर जांच-पड़ताल की। रामानंद के छोटे लड़के गोरखपुर में दिव्यांग बच्चों के अध्यापक हैं। वहीं पर परिवार संग रहते हैं। राजकुमार ने फोन के माध्यम से बताया कि देर रात...