अररिया, जुलाई 24 -- पलासी। पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज-मजलिसपुर मार्ग में चौरी पैक्स गौदाम ईंट भट्ठा के समीप बुधवार को दिन दहाड़े बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमशों ने एक मक्का कारोबारी से तीन लाख लूट लिए। पीड़ित मक्का कारोबारी गयाधर मांझी रामनगर पंचायत के बेनी ग्यासपुर गांव का रहने वाला है। घटना उस वक्त हुई जब गयाधर मांझी कलियागंज बाजार में मक्का बेचकर पैसा लेकर वापस घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही पलासी थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई। इस बाबत पीड़ित मक्का कारोबारी गयाधर मांझी ने बताया कि चौरी पैक्स गोदाम के समीप पीछे से दो नकाबपोश बाइक सवार ने पीछे से हल्ला कर बाइक रूकवाया। एक बदमाश पॉकेट में रखा मोबाइल छीनने लगा। दूसरा डिक्की में रखे तीन लाख दास हजार रुपये लेकर फरार हो गया। इधर पलसी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की ज...