मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- बुधवार शाम को तहसील में उस समय अफरातफरी मच गई जब ¦कार सवार युवकों ने एक युवती का अपहरण कर गाड़ी में डालने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। जांच पड़ताल की तो पता चला युवक युवती आपस में चाचा भतीजी हैं। सरधना थाना क्षेत्र के गांव रतनगढ़ी निवासी रिश्ते में चाचा भतीजी 4- 5 दिन पूर्व परिजनों को बिना बताए घर से फरार हो गए थे। तभी से परिजन इन दोनों की तलाश में थे। परिजनों की यह अंदेशा था कि दोनों प्रेम प्रसंग के चलते फरार हुए हैं और जल्द ही प्रेम विवाह कर उसका पंजीकरण कराने तहसील में आएंगे। इसके लिए परिजनों ने पहले से ही घेराबंदी करवा दी थी। बुधवार को चाचा- भतीजी प्रेम विवाह करने के बाद विवाह का पंजीकरण कराने तहसील पहुंचे। परिजनों ने युवती को पकड़कर तहसील परिसर में खड़ी स्कॉर्पियो...