देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर के मीना बाजार सब्जी मंडी में शनिवार सुबह करीब नौ बजे टोटो चालक की मोबाइल छिनतई कर ली गई। घटना तब हुई जब रिखिया थाना क्षेत्र के नयाचितकाठ गांव निवासी टोटो चालक भिगू नाथ शर्मा टोटो में सामान लोड करने मीना बाजार पहुंचा था। पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह सब्जी मंडी में माल ढोने पहुंचा था। उसी दौरान किसी का कॉल आया। मोबाइल पर बात ही करने वाला था कि अचानक अज्ञात युवक पास आया और मोबाइल झपट लिया। बदमाश सब्जी मंडी के अंदर दौड़ गया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। मोबाइल छीनने के बाद पीड़ित थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन वहां उससे मोबाइल खोने का फॉर्म भरवा लिया गया और सामान्य प्रक्रिया की तरह मामला दर्ज किया गया, इससे पीड़ित निराश है। कहना है कि छिनतई का मामला है, लेकिन पुलिस ने गंभीरता स...