संभल, मार्च 12 -- शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। सोमवार को कोतवाली के मोहल्ला चाह धोबियान में चोरों ने घर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़त ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है। मोहल्ला चाह धोबियान हाथी वाली गली निवासी संभव जैन पुत्र मनोज जैन ने बताया कि उनकी माता नमिता जैन सोमवार की शाम चार बजे मुख्य गेट पर ताला लगाकर बाजार गई थीं। इसी दौरान चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ लिया और उसमे रखे करीब 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। सारी घटना घर व गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर मंगलवार की शाम पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। संभव जैन ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है।

हिंदी हिन...