रुडकी, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र के कर्नल एनक्लेव में सोमवार सुबह दिनदहाड़े चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते एक चोर को मौके पर दबोच लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार चोर की तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...