मोतिहारी, सितम्बर 15 -- चकिया। नगर परिषद के केसरिया रोड स्थित एक घर के अंदर से चोरों ने दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली। इसको लेकर बाइक के मालिक केसरिया रोड निवासी निशांत तुलस्यान ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। जिसमें चोरों द्वारा रविवार सुबह घर के अंदर लगी बाइक चोरी किए जाने की बात कही गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इसमें लगभग तीस साल का युवक घर के अंदर लगी बाइक चोरी करते दिखाई दे रहा है। इसके पूर्व भी शहर के विभिन्न हिस्सों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं। बीते माह कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन पुलिस बाइक चोरी की घटना पर किसी प्रकार का अंकुश लगाने में अब तक नाकाम साबित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...