बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के नाथू बस्ती गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही घटना में चोर दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। घर में एक महिला सो रही थी। लेकिन उसे घटना की भनक तक नहीं लगी। सूचना डायल 112 की टीम पहुंची और छानबीन की। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी सोनहा मोतीचंद ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि नाथू बस्ती निवासी बच्चन और हरिद्वार सगे भाई हैं। दोनों का संयुक्त परिवार एक ही मकान में रहता हैं। आरोप है कि उनके घर में रखा दस हजार रुपये नकद व करीब 15 लाख रुपये के जेवरात मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे घर का दरवाजा खोलकर कोई चुरा ले गया। बच्चन के अनुसार जिस समय चोरी हुई, उस समय उनके घर पर उनके भाई हरिद्वार की...