आगरा, मई 28 -- सिकंदरा के आवास विकास सेक्टर नौ में दिनदहाड़े घर में चोर घुस आया। करीब 70 हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन चुरा ले गया। घर में 73 वर्षीय वृद्धा और सात वर्षीय बच्ची थी। उन्हें भनक तक नहीं लगी। चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मकान मालिक संदीप गुप्ता की शिकायत पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। संदीप ने पुलिस को बताया कि घटना 26 मई दोपहर करीब 12 बजे की है। पत्नी और बड़ी बेटी काम से बाहर गए थे। घर पर मां और छोटी बच्ची थी। चोर घर में दाखिल हो गया। 70 हजार रुपये और दो कीमती मोबाइल फोन पार कर दिए। छोटी बच्ची ने चोर को देख लिया था। वह समझ नहीं पाई की कौन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...