धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर सह संवाद गोष्ठी का आयोजन किया। मिश्रित भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट से जुड़े काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर व संचालन सचिव संतोष कुमार ने किया। सेवानिवृत्त कोल इंडिया के महाप्रबंधक आईडी पांडे ने उद्घाटन किया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, डॉ यूके ओझा, डॉ एसके पांडेय, डॉ एसके राय, सेवानिवृत्त डीएसपी विनोद सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथि व ट्रस्ट के सहयोगियों ने दिनकर को पुष्पांजलि दी। इसके बाद महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में युगल दंपति चंदन कुमार...