मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। आरबीबीएम कॉलेज में मंगलवार को 'हिंदी हैं हम' हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिनकर जयंती मनायी गई। इस उपलक्ष्य में 'दिनकर : सृष्टि और दृष्टि' विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मधु सिंह ने की। मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार रहे। डॉ. सुनील ने दिनकर की उर्वशी, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, अर्धनारीश्वर, रेणुका जैसी रचनाओं का उल्लेख किया और छात्राओं को इसके बारे में बताया। संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा ने किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. रामेश्वर राय ने भी अपने विचार रखे। हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रियंका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...