पाकुड़, दिसम्बर 1 -- बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान दित्वाह का असर सोमवार को पाकुड़ जिले में दिखा। सुबह से ही आसमान में सूर्य के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादल छाए रहे, जिस वजह से आम जनजीवन को ठंड में एकाएक बढ़ोतरी का अहसास हुआ। रोजाना की तुलना में सड़क पर लोगों का आवागमन कम रहा। स्कूली बच्चे तथा आवश्यक कार्य को लेकर घरों से निकले लोग पूरे बदन को गर्म कपड़ों से ढंके हुए रहे। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से ठंड में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान दित्वाह का असर मंगलवार तक रहने की संभावना है। मौसम में आए अचानक बदलाव का असर बच्चों सहित बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ने की अधिक संभावना है। मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण बढ़ी ठंड को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को गर्म कपड़े से ...