छपरा, अप्रैल 19 -- दिघवारा निसं। दिघवारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला की चेन छीन ली। घटना शीतलपुर से लौटते समय दिघवारा प्रख्ंड के समीप की है, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी महिला इंदु देवी अपने देवर राम अयोध्या सिंह के साथ बाइक से शीतलपुर गई थीं, जहां उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया। लौटते समय दिघवारा ब्लॉक के पीछ से आ रही थी इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा करते हुए उनकी बाइक से चिपककर महिला की सोने की चेन झपट कर भाग निकले। चेन छीनने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला गिरकर घायल हो गईं।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिघवारा सीएचसी में इलाज कराया गया। घटना के बाद पीड़िता ने दिघवारा थाना में आवेदन दिया है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज हु...