छपरा, जून 24 -- दिघवारा निसं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अवस्थित जीविका कार्यालय में बीती रात चोरों ने कम्प्यूटर सेट चोरी की। चोरों ने यूपीएस, की बोर्ड, माउस एवं प्रिंटर की चोरी कर ली है । प्रखंड सभागार का भी ताला तोड़ कर उसमें रखे दो मुविंग चेयर, दस स्टील कुर्सी एवं छह पंखा की भी चोरी कर ली। इस संबंध में बीडीओ अमर नाथ व सीओ मिट्ठू प्रसाद द्वारा संयुक्त आवेदन थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया गया है। मालूम हो कि पिछले 27 अगस्त 2024 को भी अंचल कार्यालय के काउंटर के दरवाजे को तोड़ कर आरटीपीएस काउंटर के एक इन्वर्टर और दो बैट्री की चोरी हुई थी। वहीं इन अज्ञात चोरों ने उसी दिन प्रखंड कार्यालय के दरवाजे को तोड़ कर आरटीपीएस काउंटर के एक प्रिंटर और एक बैट्री व एक इन्वर्टर भी चुरा लिया था। इसे लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है। पुलि...