किशनगंज, नवम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के मांगुरा पंचायत में 19 नवंबर को 14 वर्षीय बच्ची के हो रहे बाल विवाह को चाइल्ड लाइन की पहल पर रुकवाया गया। सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने इसकी सूचना बाल विवाह निषेध पदाधिकारी, दिघलबैंक बीडीओ, दिघलबैंक थानाध्यक्ष, बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज को दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती के द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम मौके पहुंची और मामले की जानकारी ली तो पता चला कि मामला सही है। बच्ची की उम्र लगभग 15 वर्ष है। बच्ची की उम्र बहुत कम थी इसलिए विवाह को रोकना अनिवार्य था बच्ची के परिजनों को बुलाकर बाल विवाह से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया गया। इसके बाद बाल विवाह रुकवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...