किशनगंज, सितम्बर 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 वीं वाहिनी की एफ कंपनी धनतोला के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली। कंपनी प्रभारी सहायक कमान्डेंट पंकज कुमार यादव की अगुवाई में बीओपी के जवानों और प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण से निकलकर आसपास के गांवों में स्वच्छता रैली करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्रों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए सहायक कमान्डेंट ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थ जीवन का राज छिपा हुआ है। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जिस तरह हम अपने घर आंगन की साफ सफाई रखते हैं ठीक उसी तरफ सार्वजनिक जगहों का भी साफ सफाई रखें। यह...