हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि दिग्घी 11 केवी फीडर में फॉल्ट लगने के कारण सोमवार को घंटों गुल रही बिजली। फॉल्ट के मरम्मत के नाम पर रुक-रुककर कई बार बिजली सप्लाई को बंद किया गया। नवरात्र के प्रथम दिन बिजली गुल रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गुल होने का सिलसिला रविवार की रात से जारी है। बिजली गुल होने से लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। बिजली गुल रहने से सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत शहर के वार्ड संख्या-25, वार्ड संख्या-05 के आवासीय मोहल्ले दुर्गा पूजा के श्रद्धालुओं को उपवास के बीच उमसभरी गर्मी में परेशान दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...