जमुई, जून 4 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता। दिग्घी मोहनपुर भाया मंगरार ग्रामीण सड़क जर्जर होने के कारण वाहन चालकों को आवागवन में परेशानी होती है। सड़क में हुए छोटे बड़े गड्ढे के कारण आवागवन के दौरान वाहन चालक दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं। यह ग्रामीण सड़क सोनदीपी बेलहर और कोहबरवा झाझा स्टेट हाइवे के बीच कड़ी का काम करती है। जिसके किनारे मोहनपुग पंचायत के दर्जन भर गांव बसे हैं। वहीं कई गांव का इस ग्रामीण सड़क से सीधा संपर्क है। जहां के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय लक्ष्मीपुर, झाझा और बेलहर जाया करते हैं। लेकिन सड़क के जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को कई तरह के परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार सड़क का निर्माण एक दशक पूर्व कराया गया था। लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण सड़क के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा हुआ कई जगह पर सड़क अ...