दरभंगा, अक्टूबर 27 -- सिंहवाड़ा। गोनू ग्राम नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित ऐतिहासिक दिग्घी पोखर किनारे छठ के मौके पर सूर्यदेव का दरबार सजता है। यहां लोग मन्नत मांगने दूर-दूर से पहुंचते हैं। इस बड़े तालाब के चारों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ करने के लिए पहुंचते हैं। तालाब किनारे संध्या अर्घ्य लेकर पहुंचे श्रद्धालु सुबह तक भगवान सूर्य का इंतजार करते हैं। तालाब के सभी भागों में कहीं भजन व कहीं सत्संग की अविरल धारा बहती रहती है। मनोरंजन के भी एक पर एक साधन मौजूद रहते हैं। सूर्यदेव के दरबार में बनी सूर्यदेव की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि वाकपटुता के धनी गोनू झा के समय में भी छठ पर्व के मौके पर रातभर सूर्यदेव के इंतजार की बात बताई जाती है। यही कारण है कि उनके इस गांव में आज तक इस चलन को लोग कर रहे हैं। रातभर जाग रहे श्रद्ध...