हाजीपुर, जुलाई 6 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि दिग्घी जलापूर्ति केन्द्र से अनियमित जलापूर्ति होने से लोग हलकान हैं। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा स्थापित पुराने जलापूर्ति केन्द्र से प्रावधान के अनुसार पानी की सप्लाई नहीं हो रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलापूर्ति केन्द्र नगर परिषद व पीएचईडी के देखरेख में संचालन हो रहा है, लेकिन सुबह-दोपहर और शाम में सही से पानी की सप्लाई नहीं हो रहा है। जब तक मोहल्ले में पानी पहुंचता कि जलापूर्ति केन्द्र से पानी की सप्लाई बंद कर दिया जाता है। स्थानीय राकेश कुमार का कहना है कि पहले सुबह से लेकर 10 बजे तक पानी की सप्लाई होता था, लेकिन अब कुछ अनियमित जलापूर्ति से जल संकट गहरा गया है। केन्द्र का पाइप लाइन चइला चौक से लेकर पूर्वी टोला एवं दिग्घी चट्टी से लेकर बिचला पट्टी मोहल्ले में पाइप लाइन क्षतिग्रस...