नई दिल्ली, अगस्त 20 -- UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट ने ऐलान किया है कि वह इंडिया सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेचने जा रही है। कंपनी ने कहा कि वह OFS (ऑफर फॉर सेल) के जरिए लगभग 6.5% तक की हिस्सेदारी बेचेगी। इस फैसले के बाद बाजार में दोनों कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिली। बीएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर 0.03% की बढ़ोतरी के बाद दोपहर 15:42 बजे 12,860 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।कंपनी ने क्या कहा अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी यूनिट इंडिया सीमेंट्स में 6.49% हिस्सेदारी ओपन मार्केट में बिक्री प्रस्ताव के जरिए बेचने की तैयारी में है। निदेशकों और अधिकारियों की समिति ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी। बता दें कि आदित्य बिड़ला के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट (जिसने पिछले साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्...