मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूर्व सैनिकों की संस्था दिग्गज भारत ने भगवानपुर स्थित कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। वरिष्ठ सदस्य व पूर्व सैनिक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन सेना के शौर्य व सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रतीक है। अंत में मिठाई भी बांटी गई। मौके पर त्रिपुरारी ठाकुर, प्रभाकर कुमार, नीरज रंजन, दीपक कुमार, प्रवीण सिंह, शशि कुमार व अरुण कुमार झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...