आगरा, नवम्बर 8 -- कागारौल। दिगरौता स्थित रामजी राम बाबा मंदिर पर शुक्रवार को दो दिवसीय मेला शुरू हुआ। मेला परिसर में दुकानदार बहुत दूर-दराज से आए हैं। घरेलू सामान, खिलौने, झूले और खानपान की सैकड़ों दुकानें सजी हैं। शुक्रवार को आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर को भन्नी बाबा मंदिर भी कहा जाता है। मान्यता है कि बाबा ने वर्षों एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की थी। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की सीमा में झूठ बोलने वाला व्यक्ति स्वतः दंडित होता है और सच्चे मन से मांगा गया वरदान बाबा अवश्य पूरा करते हैं। मेले में इस बार महिलाओं के लिए अलग बाजार लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...