मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालोनी में पहलगाम में आतंकवादी हिंसा में मारे गये 26 नागरिको को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही 17 घायल नागरिकों के जल्दी स्वास्थ के लिए कामना कि गई। इसके अलवा चौड़ी गली जैन मंदिर में विराजमान सजानमति माता , कुमुद मति माता, दयामति माता, क्षुल्लिका अक्षतमति माता की सोमवार को आहार चर्या, विशेष कर छोटे छोटे बच्चों से करायी गई। ताकि बच्चों मे धार्मिक संस्कार पड़े। बच्चों के साथ महिला, पुरुष भी साथ रहे, ताकि बच्चों को धार्मिक संस्कार सीख सकें। बच्चों ने इस अवसर पर कुछ नियम भी लिए जैसे एक दिन के लिए रात्रि भोजन का त्याग, आलू खाने का त्याग,देवदर्शन करना आदि सिखाया गया। इस आहार चर्या में रिषभ जैन,नवीन जैन,एवं कुछ महिलाओं ने सहयोग दिया। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, अमित जैन , अशोक जैन , नवीन ...