चाईबासा, फरवरी 17 -- नोवामुंडी। प्रखंड के बालीझरन पंचायत के डुकासाई गांव में सोमवार को आयोजित होने वाले मागे पर्व को लेकर ग्रामीणों की ओर से दिउरी व बुजुर्गों के बीच 75 गमछा व धोती-साड़ी वितरण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालीझरन पंचायत के मुखिया रवि सामड, ग्रामीण मुंडा घासोवा बारजो, वार्ड मेंबर शिवा बारजो व वार्ड मेंबर मीना सुंडी पहुंची हुई थी। मौके पर दिउरी राईमल बारजो,मानसिंह बारजो,सोनाराम सामड,गौतम मिंज,केदार कुमार,परमानंद ग़ोप,समेत पुरुष व ग्रामीण महिला शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...