चाईबासा, अप्रैल 9 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों ने सोमवार को जंगली हाथी के हमले से मौत हुई बुधनी लागुरी 55 साल के परिजनों को दाह-संस्कार के लिए तत्काल नकद बीस हजार रुपये दिया। नोवामुंडी वन विभाग के वनरक्षी अमित महतो व वनरक्षी लक्ष्मी टुडू ने मिलकर यह रुपये बुधनी लागुरी के बड़े बेटे महाती लागुरी, मंझले बेटे रमेश लागुरी व छोटे बेटे कान्हू लागुरी को सौंपा। मामले को लेकर मंगलवार को नोवामुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद टीएमएच से शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। टीएमएच अस्पताल में जंगली हाथी के हमले से जख्मी सिंगा लागुरी की इलाज चल रहा है। फिलवक्त उनकी हालत में कुछ सुधार आया है। नोवामुंडी वन प्रक्षेत्र के रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भीड़ से भटके जंगली हाथी ने लोवा...