पूर्णिया, मई 17 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर थानाक्षेत्र अंतर्गत तालबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या एक रहटबलिया निवासी 40 वर्षीय अब्दुल रहमान की दास नदी में डूबने से मौत हो गई। वार्ड सदस्य सरबुल आलम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। गांव के पास से होकर बहने वाली दास नदी पर बने चचरी पुल को पार करने के क्रम में अचानक उसका पैर फिसल गया। वह गिरकर गहरे पानी में चला गया। इस दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में इस हादसे के बाद से मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...